लातेहार: लॉकडाउन के दौरान जिले में अपराधी सक्रिय हो गए हैं. अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के दुरुवा गांव निवासी टुनटुन यादव नामक युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने युवक का शव लातेहार पुलिस लाइन के निकट फेंक दिया था. जिसे सोमवार को बरामद किया गया.
दरअसल, टुनटुन यादव दूध बेचकर जीवन यापन करता था. रविवार को वह घर से दूध बेचने निकला था, परंतु रात को घर नहीं लौटा. इधर सोमवार को पुलिस लाइन के निकट औरंगा नदी के किनारे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले ली.