लातेहारःलातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड जन क्रांति मोर्चा के 7 सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी नया नक्सली संगठन बनाकर लेवी वसूलने का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
लातेहार SP अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता और बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक से भाग रहे महिला नक्सली समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही के बाद पुलिस ने छापामारी कर पांच अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
चार रिवाल्वर और गोलियां बरामदगिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने चार देसी रिवाल्वर और 8 गोलियां भी बरामद की हैं. उग्रवादियों के पास से नक्सली पर्चा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि ये अपराधी इन दिनों नया उग्रवादी संगठन बनाकर लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे हैं. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की गई. इनकी गिरफ्तारी से नए संगठन का खात्मा हो गया.
शंकर राम था संगठन का सुप्रीमो एसपी ने अंजनी अंजन ने बताया कि इस संगठन का सुप्रीमो शंकर राम था. शंकर राम पूर्व में भी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के संपर्क में रहकर उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. शंकर राम के ही नेतृत्व में गिरफ्तार उग्रवादी कार्य करते थे.
इनकी हुई गिरफ्तारीगिरफ्तार उग्रवादियों में शंकर राम, उपेंद्र राम निवासी छिपादोहर लातेहार, जहीना खातून निवासी पाकी पलामू, विकास कुमार, प्रदीप पाल ,अमित कुमार निवासी हुसैनाबाद, पलामू तथा समीर लकड़ा निवासी डुमरी, गुमला शामिल हैं.
छापामारी में ये थे शामिल छापामारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार दास ,धर्मेंद्र सिंह सरदार, मनिका थाना प्रभारी प्रदीप राय, धर्मेश प्रसाद लिंबू ,राकेश निर्मल तथा महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.