लातेहार: जिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि बसंत सिंह अपने घर सेमरी आया हुआ है. इसी सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और उसे उसके घर से ही धर दबोचा. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर आजसू नेता अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या करने का आरोपी है. गिरफ्तार अपराधी ने उग्रवादी संगठन एसजेएमएम के जोनल कमांडर राकेश सिंह के साथ मिलकर अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या की थी.
लातेहार में आजसू जिलाध्यक्ष की हत्या का आरोपी उग्रवादी गिरफ्तार, घर से हुआ अरेस्ट - लातेहार में आजसू नेता अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या
लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसजेएमएम के उग्रवादी बसंत सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. बसंत सिंह आजसू के तत्कालीन जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या का आरोपी है. गिरफ्तार उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर से ही उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उग्रवादी को किया गिरफ्तार
गत अगस्त माह में आजसू नेता अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या एसजेएमएम के उग्रवादियों ने धारदार हथियार से मारकर कर दी थी. इस मामले में उग्रवादी राकेश सिंह समेत बसंत सिंह आदि पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके अलावा इन उग्रवादियों को हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप मनिका के जिला परिषद सदस्य महेश सिंह पर भी लगा था. महेश सिंह पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है.