लातेहारः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरपी के विरोध में लातेहार जिला मुख्यालय में रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. इस रैली में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह देश के संविधान के विरुद्ध है और इससे समाज में वैमनस्य की भावना बढ़ेगी.
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिला स्तरीय विरोध रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी लोग आए हुए थे. लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर शहर में रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं-'ट्वीटर' के माध्यम से गुड गवर्नेंस की तस्वीर बनाने में लगे हेमंत, बीजेपी ने कहा ट्विटर से नहीं हो सकता राज्य का भला
जिसके बाद रैली लातेहार स्टेडियम में पहुंची जहां रैली सभा में बदल गई. सभा में उपस्थित प्रोफेसर ज्यांद्रेज ने संबोधित करते हुए लोगों को सीएए और एनआरपी के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि यह कानून भारत के संविधान के विरोध में है. वहीं युवा नेता आफताब आलम ने कहा कि यह देश सभी धर्म के लोगों का है, सभी लोग यहां मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन ऐसा कानून लोगों के बीच वैमनस्य की भावना को बढ़ाएगा. इसीलिए इसका विरोध किया जा रहा है.