झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों का उत्पात, चार वाहनों में लगाई आग, घरवालों को बांधकर पीटा - मारपीट

लातेहार जिले के बारेसाड़ थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में अशोक प्रसाद नाम के शख्स के घर पहुंचे और उसकी और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान उग्रवादियों ने घर के बाहर खड़े चार वाहनों में आग भी लगा दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जलाए गए वाहन

By

Published : Jul 18, 2019, 4:41 PM IST

लातेहार: जिले में इन दिनों उग्रवादी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार की रात उग्रवादियों ने लातेहार जिले के बारेसाड़ थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने मायापुर के रहनेवाले अशोक प्रसाद के घर में धावा बोलकर दो ट्रैक्टर, एक ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं अशोक प्रसाद और उनके बेटे की जमकर पिटाई भी कर दी.

माओवादियों का उत्पात

30 की संख्या में थे उग्रवादी
दरअसल, उग्रवादियों का कहना था कि अशोक प्रसाद पुलिस की मुखबिरी करता है. इसी आरोप में बुधवार की रात लगभग 30 की संख्या में उग्रवादी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे. दरवाजा नहीं खोलने पर उग्रवादियों ने दरवाजा तोड़कर घर के लोगों को बाहर निकाला.

चार वाहनों में लगाई आग
वहीं, अशोक प्रसाद और उनके बेटे सचिन प्रसाद को बांधकर जमकर पिटाई कर दी. उग्रवादियों ने इस दौरान घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर, ट्रक और मोटरसाइकिल को जला दिया. घर में रखे गहने और लगभग 70 हजार नगद भी छीनकर अपने साथ ले गए.

अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज
इस संबंध में अशोक प्रसाद की बेटी सपना कुमारी ने बताया कि रात में उग्रवादियों ने उनके घर को घेर लिया और घर के दरवाजे को तोड़कर घर में घुसे. उग्रवादियों ने उनके पिता और भाई की पिटाई की. वहीं गाड़ियों में भी आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी रति भान सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह उग्रवादी घटना है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए

बेखौफ उग्रवादी
उग्रवादियों ने जहां घटना को अंजाम दिया है वह जगह थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इतना ही नहीं बल्कि घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर आईआरबी का कैंप भी स्थित है. इसके बावजूद उग्रवादियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details