लातेहारः रेलवे की ओर से तीसरी लाइन का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार की रात नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र स्थित केंदुआताड़ के पास रेलवे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके साथ ही एक वाहन का शीशा तोड़ दिया. वहीं, नक्सलियों ने मदजूरों को निर्देश दिया कि काम बंद रखें.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में नक्सली हमले के बाद नहीं मिली मदद, रात भर सहमे रहे कर्मी, रेलवे परिचालन सामान्य
रेलवे लाइन निर्माण कार्य के लिए बनाए गए साइडिंग के पास रविवार की रात मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और मजदूरों को बंधक बना लिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने साइडिंग स्थल पर खड़े एक मालवाहक वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मजदूरों को साइडिंग स्थल से थोड़ी दूर ले जाकर मारपीट की. हालांकि, किसी मजदूर को गंभीर चोट नहीं लगी है.
नक्सलियों ने मजदूरों को तब तक काम बंद करने की चेतावनी दी है, जब तक संवेदक नक्सलियों से बातचीत ना हो जाए. इसके बाद नक्सलियों ने मजदूरों को छोड़ दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों से बातचीत करने के बाद मजदूरों को आश्वस्त किया कि काम जारी रखे. कार्य स्थल पर पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
जिले में कई छोटे-छोटे अपराधिक संगठनों के साथ साथ नक्सली संगठन है, जो रंगदारी और लेवी की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम देता है. इस तरह की घटना को अंजाम देकर निर्माण कार्य करने वाले कंपनी से मोटी रकम की वसूली की जाती है. रेलवे कार्य का बजट अधिक होता है. इससे नक्सली अक्सर हिंसक घटना को अंजाम देता है. हालांकि पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परंतु रेलवे लाइन निर्माण कार्य का अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरता है. इस स्थिति में नक्सली पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम देने के साथ साथ भाग निकलता है.