झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से हथियार बरामद, माओवादियों ने छुपाए थे गोला-बारूद - ईटीवी भारत न्यूज

लातेहार में माओवादी गतिविधियां लगातार जारी है. लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी कड़ी में लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों के छुपाए हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद (Maoist weapons recovered from buddha pahad latehar) किया है.

Maoist weapons recovered from buddha pahad latehar
लातेहार

By

Published : Oct 31, 2022, 9:34 AM IST

लातेहारः जिला पुलिस को माओवादियों के खिलाफ एक और सफलता मिली है. जिला में लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से माओवादियों के हथियार बरामद हो रहे हैं. इस बार लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से हथियार बरामद हुए (Maoist weapons recovered from buddha pahad latehar) हैं. इस माओवादियों ने जंगलों में छिपाकर रखा था. लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये पूरी कार्रवाई की गयी है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया टीएसपीसी का एरिया कमांडर

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी इलाके से माओवादियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. बरामद हथियारों में कई अत्याधुनिक हथियार भी शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. इस छापामारी अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ से 10 से अधिक हथियार, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, अत्याधुनिक बम के अलावा कई अन्य नक्सली सामान भी बरामद हुए हैं.

सर्च अभियान जारीः नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पुलिस के द्वारा पिछले कुछ महीनों से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिस कारण माओवादी बूढ़ा पहाड़ से भागने पर विवश हो गए हैं. लेकिन बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों के द्वारा हथियार छुपाकर रखे गए हैं. इसी को लेकर पुलिस और सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. यहां बता दें कि बूढ़ पहाड़ इलाके में लगातार ऑपरेशन से इन जंगलों से माओवादियों के पांव उखड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details