लातेहारः शुक्रवार को जिला में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक कुएं से एक युवक की लाश मिली. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के भतीजे कृष्णा सिंह का शव बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा गांव स्थित उनके घर से थोड़ी दूर पर एक कुएं में होने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- Crime News Palamu: पलामू में नर कंकाल बरामद, हत्या के बाद केरोसिन से लगा दी आग
शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा, इसके बाद पूरे इलाके में यह खबर फैल गई. आनन-फानन में कुएं के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए. मृतक के परिजनों ने युवक की पहचान कर ली. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा करते हुए उसके अपने कब्जे में ले लिया.
3 दिन से लापता था कृष्णा सिंहः बताया जाता है कि युवक पिछले 3 दिन से लापता था. परिजनों के द्वारा इसकी काफी खोजबीन की जा रही थी लेकिन इसके संबंध में कहीं कोई सूचना उन्हें नहीं मिल पाई. परिजनों द्वारा यह भी बताया जाता है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उसका शव कुएं में बरामद हुआ. जिसके बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है- पुलिसः युवक के शव को कुएं से निकालने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
मानसिक रूप से बीमार चल रहा था युवकः युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों की मानें तो कृष्णा सिंह इन दिनों मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसकी कई हरकतें मानसिक रोगियों जैसी हो गई थी, उसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन इसी बीच शुक्रवार को घर से थोड़ी दूर पर स्थित कुएं से कृष्णा सिंह का शव बरामद हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.