झारखंड

jharkhand

लातेहारः मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन, विधायक ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में अहम कदम

By

Published : Oct 28, 2019, 6:29 PM IST

लातेहार के मनिका प्रखंड में पहले मॉडल डिग्री कॉलेज के उद्घाटन समारोह में विधायक हरिकृष्ण सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने रघुवर सरकार की सराहना की. वहीं, नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि इस डिग्री कॉलेज से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान मिलेगा.

मॉडल डिग्री कॉलेज

लातेहारः जिले में पहले मॉडल डिग्री कॉलेज भवन का उद्घाटन मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सतेंद्र नारायण सिंह और सांसद प्रतिनिधि जयवर्द्धन सिंह ने सयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को सम्मानित भी किया.

देखें पूरी खबर


वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि लातेहार जिले की पहचान नक्सल के नाम से होती है, मगर अब इस महाविद्यालय की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में भी पहचान स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में स्थानीय सांसद के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी अहम योगदान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लातेहार के छात्रों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने काली मंदिर में टेका मत्था, राज्य की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

इनके साथ ही कुलपति सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि झारखंड के गठन के बाद अब तक लातेहार जिले में एक भी डिग्री कॉलेज का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मनिका में डिग्री कॉलेज का खुलना शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details