झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान - लातेहार में युवक ने की आत्महत्या

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक अक्सर अपनी पत्नी से नाराज रहता था और दोनों में बहस होती रहती थी.

Man suicide in Latehar, लातेहार में युवक ने की आत्महत्या
कुएं के पास भीड़

By

Published : May 27, 2020, 6:25 PM IST

लातेहार: ऐसा कहा जाता है कि घरेलू कलह घर की बर्बादी का कारण बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरी गांव में घटी. जहां घरेलू विवाद में नंदकिशोर यादव नाम के युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

पति - पत्नी में अक्सर होता था विवाद

जानकारी के अनुसार नंदकिशोर यादव और उसकी पत्नी में हमेशा विवाद होते रहता था. मंगलवार की रात को भी पति-पत्नी में काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद तंग आकर नंदकिशोर ने गांव के पास ही स्थित एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बुधवार को जब मामले की सूचना ग्रामीणों को हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पुणे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. परंतु प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

पत्नी से रहता था नाराज

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि नंदकिशोर यादव अपनी पत्नी के व्यवहार से काफी नाराज रहता था. मंगलवार की रात को उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के पिता की स्थिति भी खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details