झारखंड

jharkhand

लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

By

Published : Mar 6, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 4:18 PM IST

लातेहार में टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के अमरवाडीह के पास मालगाड़ी के इंजन भीषण आग लग गई. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लगी थी. इस घटना के बाद टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है

major fire in the engine of a freight train
मालगाड़ी के इंजन में लगी आग

लातेहार:टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के अमरवाडीह के पास मालगाड़ी के इंजन भीषण आग लग गई. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कोयला से लदी बोगियों को इंजन से अलग कर दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:दिल्ली में सीएम हेमंत ने उद्योगपतियों को किया संबोधित, राज्य में निवेश करने के लिए दिया न्योता

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लगी थी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी तुरंत रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई. रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. इस घटना से रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है.

टोरी-शिवपुर लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप

मालगाड़ी में आग लगने की वजह से टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि, इस लाइन पर सिर्फ मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है. इससे आम लोगों को कोई परेशान नहीं हुई है. रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details