झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: रिश्वत लेते हुए महिला पर्यवेक्षक गिरफ्तार, मानदेय भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत - महिला पर्यवेक्षिका ने लिया रिश्वत

लातेहार जिले में सोमवार को रिश्वत लेते हुए एक महिला पर्यवेक्षक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. रिश्वत लेने की शिकायत मिलने के बाद एक टीम गठित करते हुए बाल विकास कार्यालय में निगरानी की टीम पहुंची. जहां से रंगे हाथ महिला पर्यवेक्षक को गिरफ्तार किया गया.

mahila supervisor arrested for taking bribe in latehar
रिश्वत लेते महिला पर्यवेक्षिका गिरफ्तार.

By

Published : Aug 19, 2020, 2:41 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर कार्यालय में बुधवार को लीला कुमारी महिला पर्यवेक्षक को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपी पर्यवेक्षक एक आंगनबाड़ी सेविका से मानदेय भुगतान के एवज में पैसे ले रही थी.

महिला पर्यवेक्षक हुई गिरफ्तार
दरअसल पलामू एसीबी की टीम ने बताया कि महिला पर्यवेक्षक ने एक सेविका से मानदेय भुगतान के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. महिला पर्यवेक्षक को आंगनबाड़ी सेविका ने पहले दो किस्त में पांच-पाच हजार रुपये का भुगतान कर चुकी थी. उसके बाद फिर से 10 हजार रुपये और मांगने पर ही मानदेय भुगतान करने की बात कही गई. इसकी शिकायत आंगनबाड़ी सेविका के पति ने पलामू एसीबी कार्यालय से की.

10 हजार रुपये की रिश्वत
रिश्वत लेने की शिकायत मिलने के बाद एक टीम गठित कर बुधवार को बाल विकास कार्यालय में निगरानी की टीम पहुंची. जहां सेविका को 10 हजार रुपये देकर पर्यवेक्षक के पास भेजा. पर्यवेक्षक ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.


इसे भी पढ़ें-देवघर: पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बन लोगों से करता था ठगी


एसीबी की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद लीला कुमारी राम को अपने साथ लेकर पलामू चली गई. बता दें कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को मानदेय दिलवाने के नाम पर इन दिनों काफी धांधली की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details