लातेहारः केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों की ओर से बुलाए भारत बंद के समर्थन में जिला में महागठबंधन ने एनएच-75 को जाम कर दिया. जिससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई, इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन, NH-75 जाम - कृषि कानून
लातेहार में महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए एनएच-75 जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
![भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन, NH-75 जाम भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9805556-thumbnail-3x2-img.jpg)
भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन,
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर पहुंचे सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड सरकार पर जमकर बोला हमला
दंडाधिकारी रहे नियुक्त
भारत बंद को देखते हुए उपायुक्त अबू इमरान ने जिला के सभी प्रखंडों में दंडाधिकारी को नियुक्त कर दिया था. अंचलाधिकारी हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सड़क पर तैनात रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सारी व्यवस्था को धता बताते हुए 3 घंटे तक एनएच 75 को जाम रखा.