झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मर्डर या सुसाइड! रेलवे लाइन के पास प्रेमी युगल का शव बरामद - suicide by lover couple

लातेहार में प्रेमी युगल का शव बरामद (lover couple dead body found) किया गया है. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरही गांव के रेलवे लाइन के पास संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. लड़के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

lover-couple-dead-body-found-in-latehar
लातेहार

By

Published : May 29, 2022, 10:19 AM IST

लातेहारः जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरही गांव के रेलवे लाइन के पास प्रेमी युगल का शव रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मिला. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि कुछ लोग प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या (suicide by lover couple) किए जाने की बात कह रहे हैं. लेकिन युवक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक! रेलवे ट्रैक पर मिला तीन नाबालिग का शव, इलाके में सनसनी और चीख-पुकार

मल्हन गांव निवासी मुकेश मुंडा और युवती रंजनी कुमारी के बीच विगत कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार की रात दोनों युवक और युवती अपने घर से लापता थे. इसी बीच पता चला कि रेलवे लाइन के निकट युवक और युवती का शव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों की पहचान की. इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

प्रेमी युगल का शव

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः इधर घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या का मामला मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गयी है. इस घटना के बाद ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूरी तफ्तीश के बाद ही घटना के संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर दोनों की हत्या हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details