लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुन्दु कर्माही गांव में शनिवार को वज्रपात की घटना हुई है. ठनका गिरने से ग्रामीण की मौत हो गयी है. किसान रंजीत यादव की मौत हो हुई है जबकि इस घटना में दूसरा किसान पंकज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना में कई अन्य लोगों को भी वज्रपात का झटका लगा, पर अन्य लोग सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें- Lightning in Koderma: आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से एक बच्चे समेत दो की मौत
लातेहार में वज्रपात की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दुंदु कर्माही गांव में किसान मकई की खेती के लिए खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी और अचानक कड़कड़ाती आवाज के साथ वज्रपात हुआ. ठनका गिरने से पंकज यादव और रंजीत यादव अचेत होकर खेत में गिर पड़े. जबकि घटनास्थल पर मौजूद मनोज यादव, संदीप यादव समेत छह अन्य लोग भी वज्रपात के झटके के कारण बेहोश होकर गिर गए. हालांकि इन लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पंकज यादव और रंजीत यादव को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि पंकज यादव को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया.