झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: जंगली हाथी ने महिला को कुचला, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - jharkhand news

लातेहार में जंगली हाथी ने एक महिला की कुचल कर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

जंगली हाथी ने महिला को कुचला
Wild elephant crushed woman

By

Published : Feb 19, 2020, 11:19 AM IST

लातेहार:पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के केड गांव के निकट मंगलवार की रात जंगली हाथी ने एक महिला की कुचल कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर डाल्टेनगंज-महुआडांड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जंगली हाथी का हमला

जानकारी के अनुसार लातेहार के केड गांव निवासी सतन यादव अपनी पत्नी सुषमा देवी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया. सतन यादव और उनके बच्चे की जान तो किसी प्रकार बच गई, लेकिन सुषमा देवी को हाथी ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख

मुआवजे की मांग

इधर, स्थानीय लोगों ने महुआडांड़-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. लोग मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. महिला की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details