लातेहारः जिला में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. लातेहार में चंदवा प्रखंड में एनएच 99 पर रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि ओवरब्रिज ना होने की वजह से हर दिन उन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. शासन प्रशासन की ओर से सुध ना लेने के कारण उन्होंने सोमवार से बेमियादी धरना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Villagers Protest In Hazaribagh:पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बरही विधायक के आवास पर जड़ा ताला
केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक आम लोगों को सुविधा बहाल करने के लिए तमाम दावे करते हैं. धरातल पर उतर कर ग्रामीणों की समस्या के समाधान के प्रति पूरी तरह गंभीरता नहीं दिखाई जाती. जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं. इसका एक उदाहरण लातेहार के चंदवा प्रखंड में एनएच 99 पर रेलवे क्रॉसिंग है. यहां ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण प्रत्येक दिन आम लोगों को घंटों तक रेलवे क्रॉसिंग पर फसना पड़ता है. लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर कहीं से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. इसी मामले को लेकर चंदवा रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं.
माकपा नेता और पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज और टोरी रेलवे स्टेशन पर फुट ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है. कुछ वर्ष पहले ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई और इसका टेंडर भी हो गया. इसके बावजूद राज्य सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक ओवरब्रिज निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग का फाटक दिनभर 12 घंटों में 9 घंटा से अधिक बंद ही रहता है. उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के नाम पर सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन नई रेलवे लाइन को बिछाई जा रही है. पर जनहित के लिए एक फ्लाईओवर और फुट ब्रिज का निर्माण करने में सरकार उदासीन है.
ब्लॉक और डीसी कार्यालय का करेंगे घेरावः पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार नहीं मांगें नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाती तो वो लोग अपने आंदोलन को उग्र रूप देंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो लोग प्रखंड कार्यालय और डीसी कार्यालय का घेराव करेंगे.
क्यों होती है दिक्कतः चंदवा टोरी रेलवे जंक्शन रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन, बरवाड़ी-बरकाकाना रेलखंड, टोरी शिवपुर रेलखंड से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यहां रेलगाड़ी और मालगाड़ी का आवागमन काफी अधिक होता है. टोरी रेलवे स्टेशन जाने से पहले एनएच 99 पर एक रेलवे क्रॉसिंग बनाया गया है. ट्रेनों के अधिक आवागमन होने के कारण इस क्रॉसिंग के गेट को अक्सर बंद रखा जाता है. क्रॉसिंग के गेट बंद रहने के कारण एनएच 99 से गुजरने वाली वाहनों को घंटों तक क्रॉसिंग पर जाम में फंसा रहना पड़ता है. कई बार तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि घंटों तक क्रॉसिंग का फाटक बंद रहता है. ऐसे में अगर कोई बीमार व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल जा रहा हो तो वह समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंच पाता. कई बार तो रेलवे क्रॉसिंग पर ही बीमार लोगों की जान भी चली गई है.