लातेहार:कभी उग्रवाद और अपने पिछड़ेपन के लिए बदनाम लातेहार जिले की परिस्थितियां बदलने लगी है. यहां के युवा अपने दम पर लातेहार जिले की पहचान काफी हद तक बदलने में कामयाब भी रहे हैं. इसी कड़ी में लातेहार जिले की सीनियर क्रिकेट टीम ने स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बनकर राज्य भर में अपने खेल का डंका बजा दिया. यहां के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद जिला मुख्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
रणधीर वर्मा ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की स्टेट चैंपियन बनी लातेहार, टीम का हुआ जोरदार स्वागत
लातेहार जिले की सीनियर क्रिकेट टीम के स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने से लोग काफी खुश हैं. खिलाड़ियों को इसके लिए सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रभात कुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
दरअसल, लातेहार जिले में खेल की संभावना काफी अधिक होने के बावजूद यहां के खिलाड़ी किसी बड़े प्लेटफार्म पर अपना नाम रोशन नहीं कर पा रहे थे. कुछ वर्ष पूर्व तक तो लातेहार जिले की क्रिकेट टीम को झारखंड के सबसे कमजोर टीमों में से एक माना जाता था. लेकिन यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और अपने परिश्रम के बल पर लातेहार जिले की क्रिकेट टीम को राज्य के सबसे मजबूत टीमों में शामिल कर दिया. झारखंड के गोड्डा में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लातेहार की टीम धनबाद जैसी मजबूत टीम को हराकर स्टेट चैंपियन बनी. लातेहार के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने झारखंड के क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया.
गांव से निकलकर मैन ऑफ द सीरीज बना प्रभात:रणधीर वर्मा ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान लातेहार जिले के सुदूरवर्ती बालूमाथ प्रखंड का रहने वाला प्रभात कुमार यादव छाया रहा. प्रभात में तीन मैचों में 388 रन बनाकर सबको चौंका दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसने 5 विकेट भी हासिल किया. प्रभात के इस ऑल राउंडर प्रदर्शन के कारण उसे प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
लातेहार में टीम के सदस्यों को किया गया सम्मानित:स्टेट चैंपियन बनने के बाद लातेहार आगमन पर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट एसोसिएशन और समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव अमलेश कुमार सिंह आदि ने फूल माला पहना कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर जिप अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि खिलाड़ियों ने लातेहार जिले का नाम राज्य भर में रोशन कर दिया है.
विजय जुलूस के साथ स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी: लातेहार पहुंचने पर सभी खिलाड़ी विजय जुलूस निकालकर लातेहार खेल स्टेडियम पहुंचे. यहां एक सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया. वहीं संघ के अध्यक्ष ने घोषणा किया कि सभी खिलाड़ियों को संघ के द्वारा विशेष रुप से पुरस्कृत भी किया जाएगा. लातेहार के खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियनशिप जीतने पर स्थानीय लोगों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी.