झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar: राम नवमी से पहले भक्तों ने निकाला मंगला जुलूस, बड़ी संख्या में युवाओं ने अनुशासन के साथ निभाई भागीदारी - लातेहार राम नवमी मंगलवारीय जुलूस

लातेहार में राम नवमी से पहले मंगलवार (28 मार्च) को जुलूस निकाला गया. इसमें बाल कलाकार बंदर और भालू के वेश में दिखें. पुलिस इस बार हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Latehar Ram Navami Procession
लातेहार राम नवमी न्यूज

By

Published : Mar 28, 2023, 10:01 PM IST

लातेहार: राम नवमी को लेकर राम भक्तों ने मंगलवार (28 मार्च) को लातेहार जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल से जुलूस निकाला. इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रखी थी. दरअसल, रामनवमी पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष राम भक्तों के द्वारा मंगलवारीय जुलूस निकाला जाता है. इसी कड़ी में इस बार भी जुलूस का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेःLatehar Ram Navami: इस बार हुड़दंगियों की खैर नहीं! राम नवमी से पहले पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, असामाजिक तत्वों पर नकेल की बनाई योजना

भालू के वेश में भी दिखे कलाकार:लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने जुलूस को रवाना किया. जुलूस में लातेहार जिला मुख्यालय के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़ों के लोग भी उपस्थित हुए. जुलूस पूरे जिला मुख्यालय का भ्रमण करते हुए मुख्य अखाड़ा पहुंचा. जुलूस में कई छोटे-छोटे कलाकार बंदर और भालू के वेश में भी दिखे.

शांतिपूर्ण रहा लातेहार का जुलूस:जुलूस की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि जुलूस में शामिल लोग पूरी तरह अनुशासित दिखे. राम नवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने पूर्व में ही राम भक्तों से अनुशासन का पालन करने की अपील की थी. इसका असर भी दिखा. जुलूस में बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल थे. इसके बावजूद सभी अनुशासित दिखे. महासमिति के महामंत्री अंकित पांडेय ने कहा कि त्योहार हमेशा ही लोगों को एक दूसरे से मिलकर रहने की सीख देता है. ऐसे में हम सभी का यह पहला कर्तव्य है कि समाज को एक साथ जोड़ कर त्योहार मनाए. हमारा आचरण ऐसा होना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की भावना आहत ना हो.

हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस तैयार:परंपरा के अनुसार जिले के अन्य प्रखंडों में भी मंगलवार को हनुमान जुलूस निकाला गया. जुलूस के बाद समितियों ने सामूहिक आरती का योजन किया था. आरती में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. लातेहार जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते आया है. इस बार हुड़दंग करने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस बल भी पूरी तरह कटिबद्ध है. एसपी अंजनी अंजन खुद पूरे मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details