झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: लॉकडाउन में गरीबों के लिए देवदूत बनी पुलिस, हजारों गरीबों को भोजन मुहैया करा रही - लातेहार में लॉकडाउन

कोरोना आपदा ने चलते समाज का हर तबका प्रभावित हो रहा है. ऐसे में गरीब व दैनिक मजदूरों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. लातेहार जिले में पुलिस ऐसे लोगों की मदद कर रही है.

देवदूत बनी पुलिस
देवदूत बनी पुलिस

By

Published : Apr 27, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:08 AM IST

लातेहारः आमतौर पर पुलिस की छवि लोगों के बीच चाहे जैसी भी हो, परंतु लातेहार पुलिस इस समय गरीबों के लिए देवदूत साबित हो रही है. पुलिस सामाजिक सरोकार निभाते हुए प्रतिदिन सैकड़ों गरीबों को भोजन करवा रही है.

गरीबों के लिए देवदूत बनी पुलिस.

दरअसल लॉकडाउन के कारण कई लोगों के समक्ष भोजन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में लातेहार पुलिस द्वारा कई स्थानों पर एक प्रयास कार्यक्रम के तहत मुफ्त भोजनालय की व्यवस्था की गई है.

इन भोजनालय में प्रतिदिन कई गरीब अपनी पेट की आग को बुझा रहे हैं. इस व्यवस्था का सबसे अधिक लाभ उन गरीबों को हुआ है जिनके पास भोजन बनाने की व्यवस्था भी नहीं थी.

जिले के सभी थानों में की गई है व्यवस्था

एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में एक प्रयास कार्यक्रम के तहत गरीबों को भोजन कराने के लिए इसी प्रकार की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में 1 दिन में मिले सबसे अधिक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 83

उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि एक भी व्यक्ति भूखा न रहे. एसपी ने आम लोगों से अपील किया है कि लॉकडाउन की इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज को कोरोना वायरस के खतरे से बचाएं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details