झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - नकली अंग्रेजी शराब जब्त

लातेहार के बरवाडीह में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है. इस दौरान एक को गिरफ्तार किया है.

नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का खुलासा

By

Published : May 1, 2020, 11:51 AM IST

लातेहार: जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का खुलासा किया है.

वहीं, थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ सर्किल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाई गई. जिसके बाद थाना क्षेत्र के खुरा ग्राम निवासी अजय साहू के घर में छापेमारी की गई. जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के सीकर समेत नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांचीः छेड़खानी मामले में थानेदार ने पीड़िता को हड़काया, दो DSP पहुंचे जांच करने

पुलिस ने बताया कि अजय साहू के साथ-साथ बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले राजकुमार साहू की इस कारोबार में सहभागिता है. जहां दोनों इस कारोबार को लंबे समय से कर रहे थे, साथ ही दोनों आरोपी बरवाडीह में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details