लातेहार. जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने सोमवार को झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के द्वारा जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण कार्य स्थल पर गोलीबारी कर दहशत फैलाया जा रहा था.
ये भी पढे़ं-Firing in Latehar: लातेहार में अपराधियों का दुस्साहस, रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर की फायरिंग
रेलवे लाइन कार्य में रंगदारी की मांग कर रहे थे अपराधीः दरअसल, लातेहार जिले में निर्माणाधीन रेलवे लाइन कार्य में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों के द्वारा लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व भी अपराधियों ने रेलवे के लिंक लाइन निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन ने मामले को गंभीरता से लिया और अपराधिक कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है. बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले का अनुसंधान आरंभ किया गया.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की घटना में शामिल अपराधी फिर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ साइडिंग के पास जमावड़ा लगा रहे हैं. इस सूचना पर एसआईटी अलग-अलग टीम बनाकर पूरे इलाके में घेराबंदी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.
Criminals Arrested In Latehar: अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को लातेहार पुलिस ने दबोचा, रेलवे साइडिंग पर फायरिंग का मामला - Latehar News
लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के दो गुर्गों को धर दबोचा है. पुलिस को अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. कैसे हुई गिरफ्तारी और अपराधियों का क्या था प्लान जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
![Criminals Arrested In Latehar: अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को लातेहार पुलिस ने दबोचा, रेलवे साइडिंग पर फायरिंग का मामला http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2023/jh-lat-criminals-arrested-jh10010_06032023173816_0603f_1678104496_907.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17924989-thumbnail-4x3-criminalsarrested-aspera.jpg)
पुलिस को देखकर भागने लगे अपराधी, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ाःपुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में अमरेश कुमार यादव और सीपक उरांव शामिल है. दोनों लातेहार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग अमन साहू गिरोह के लिए काम करते हैं और पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना में भी वे लोग शामिल थे. इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर आगे की योजना तैयार की जा रही है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिलःछापेमारी दल में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार निषाद, कुबेर साव समेत अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे.