झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन चोर गिरफ्तार - three thieves arrested in latehar

लातेहार पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन चोर को गिरफ्तार किया. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. तीनों चोरों को रविवार की शाम को जेल भेज दिया गया.

latehar police arrested three thieves
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2020, 7:37 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरोह के चोरों की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है.

दरअस, इन दिनों लातेहार में चोरों का आतंक काफी अधिक बढ़ गया था. चोरों का आतंक पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लातेहार जिला मुख्यालय के गायत्री नगर से अंकित कुमार नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उसी के निशानदेही पर मुंगर गांव से अमित कुमार और भूसूर गांव से मिथिलेश यादव को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इसी पूछताछ के दौरान चोरों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

पढ़ें-मदर्स डे के दिन रांची में मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार

चोरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने भूसूर पंचायत सचिवालय से चोरी किए गए लैपटॉप समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिए. इस संबंध में लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक चोरी की घटना में संलिप्त रहता है. इसी सूचना पर कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार किया गया. तीनों चोरों को रविवार की शाम को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details