लातेहार: पुलिस ने एक बार फिर से माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए जोनल कमांडर चंदन खरवार उर्फ संजीवन जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चंदन माओवादियों का जनसंपर्क कमांडर भी था. सरकार की ओर से इस पर 10 लाख रुपए इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उसके पास से दो इंसास राइफल, 370 जिंदा गोली और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंःMaoist Arrested In latehar: पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, आईईडी लगाने का विशेषज्ञ है सब जोनल कमांडर
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर चंदन खरवार को हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से गिरफ्तार किया. रविवार को लातेहार पलामू रेंज के आईजी राजकुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता इन दिनों मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के जंगलों सक्रिय है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. फिर जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से पुलिस ने चंदन खेरवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अन्य माओवादी वहां से भागने में सफल रहे. छानबीन के क्रम में नक्सली के पास से 370 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामग्री भी बरामद हुए हैं.