लातेहारः गुरुवार की रात रांची-लातेहार मुख्य सड़क पर चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और शुक्रवार को चार डकैतों को गिरफ्तार किया (Latehar police arrested four dacoits) गया. पुलिस ने डकैतों के पास से लूटे गए पैसे के साथ एक देसी बंदूक और तीन जिंदा गोली बरामद किया.
लातेहार पुलिस की बड़ी सफलता, वारदात के 12 घंटे के अंदर चार डकैत गिरफ्तार - Latehar news
लातेहार पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया (Latehar police arrested four dacoits) है. गिरफ्तार डकैतों ने गुरुवार की रात लातेहार और चंदवा के बीच कटपुलिया के पास डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
![लातेहार पुलिस की बड़ी सफलता, वारदात के 12 घंटे के अंदर चार डकैत गिरफ्तार Latehar police arrested four dacoits](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16582447-thumbnail-3x2-lat.jpg)
यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ के अपराधी लातेहार में करते थे डकैती, पांच गिरफ्तार
दरअसल, गुरुवार की रात लातेहार और चंदवा के बीच कटपुलिया के पास डकैतों ने रास्ता अवरुद्ध कर लगभग 1 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के साथ लूटपाट की. इस दौरान डकैतों ने कुछ यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. इस घटना की सूचना लातेहार एसपी को मिली तो पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो डकैतों ने फायरिंग की. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई और एक डकैत को गिरफ्तार किया. इसके अलावा डकैती में शामिल तीन अपराधी भाग निकले.
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटनास्थल से गिरफ्तार डकैत मतियस गुड़िया की निशानदेही पर पुलिस ने छापामेरी की और तीन डकैतों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सड़क डकैती कांड में मतियस गुड़िया के साथ साथ रोशन टोप्पो, संजय गुड़िया और राजेंद्र गंझु को गिरफ्तार किया है. ये सभी चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव के रहने वाले हैं.