झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar News: सदर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा, बने रहेंगे प्रमुख - पंचायत समिति सदस्य कर्म देव सिंह

लातेहार में सदर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य कर्म देव द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है.

Latehar News
सदर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा

By

Published : Aug 3, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 1:50 PM IST

देखें पूरी खबर

लातेहार: सदर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य कर्म देव सिंह के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को निरस्त हो गया. एसडीएम शेखर कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त घोषित कर दिया. प्रमुख के विपक्ष में आवश्यक संख्या बल नहीं जुट सका.

ये भी पढ़ें:17 सालों से पुल का निर्माण अधूरा, बरसात में जान हथेली पर रखकर नदी पार करते है लोग

जानिए क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला:दरअसल पंचायत समिति सदस्य कर्म देव सिंह के द्वारा लातेहार सदर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कई अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने सहमति जताई थी. जिसके बाद एसडीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो अगस्त का दिन निर्धारित किया था. बुधवार को निर्धारित समय पर एसडीएम ने चर्चा के लिए पक्ष और विपक्ष को बुलाया था. परंतु निर्धारित समय तक एसडीएम के समक्ष मात्र 4 पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए. इनमें प्रमुख परशुराम लोहरा तथा उनके एक समर्थक भी शामिल थे.

विपक्ष नहीं जुटा सका निर्धारित संख्या:विपक्ष में भी कर्म देव सिंह तथा एक अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आवश्यक संख्या बल विपक्ष के द्वारा नहीं जुटा पाने के कारण एसडीएम ने अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त कर दिया. इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि निर्धारित समय तक विपक्ष के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में निर्धारित संख्या बल नहीं जुटाया जा सका. इस कारण प्रावधान के तहत अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया.

प्रखंड के 30 सदस्य पंचायत समिति में:सदर प्रखंड के पंचायत समिति में कुल 30 सदस्य थे. जो मतदान में भाग लेते. इनमें से विपक्ष को कम से कम 23 वोट चाहिए था. जबकि पक्ष को 8 वोट चाहिए थे. बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायत समिति सदस्य गायब रहे. इस कारण इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया.

प्रस्ताव को गिराने में इनका योगदान:इधर अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद प्रमुख परशुराम लोहरा के समर्थक पंचायत समिति सदस्य तथा अन्य लोगों में उत्साह दिखा. भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, रामदेव सिंह, अजय तिवारी, राकेश दुबे, महेश सिंह, बंसी यादव, मनोज कुमार आदि ने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर परशुराम लोहरा का स्वागत किया.

Last Updated : Aug 3, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details