लातेहार:अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लातेहार में भी इस मौके पर लोग काफी उत्साहित दिखे. लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में उनके समर्थकों की ओर से घर-घर जाकर मिठाई बांटकर बधाई दी गई.
आरएसएस से जुड़ा है जेएमएम विधायक का इतिहास
लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में उनके समर्थक लातेहार जिला मुख्यालय में घर-घर जाकर मिठाईयां बांटी और राम मंदिर शिलान्यास की बधाई दी. इस दौरान विधायक ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो रात में अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर दीप जलाएं. वैद्यनाथ राम वर्तमान में जेएमएम के विधायक हैं. लेकिन इनका इतिहास आरएसएस से जुड़ा हुआ है. इस कारण इनका उत्साह बुधवार को पूरे चरम पर था.