जिला परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज सदस्य धरना के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लातेहार:जिला परिषद (जिप) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के खिलाफ जिला परिषद के सदस्यों ने आंदोलन छेड़ दिया है. मंगलवार (26 सितंबर) को लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए. दरअसल, लातेहार जिला परिषद की कार्यप्रणाली जिला परिषद सदस्यों को रास नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें:लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
सदस्यों का ये है आरोप:जिला परिषद केसदस्यों का कहना है कि जिला परिषद का चुनाव संपन्न हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गए हैं. इसके बावजूद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मनमानी के कारण उप समिति का गठन नहीं किया जा सका है. कहा कि उप समिति का गठन नहीं होने के कारण जिला परिषद का कार्य प्रभावित हो रहा है. सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष की लापरवाही के कारण लातेहार में कभी भी नियमित जिला परिषद की बैठक नहीं होती.
जिप सदस्य कन्हाई ने क्या कहा:सदस्यों ने कहा कि बैठक में जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाने पर उनपर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती. जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि ना तो लातेहार में नियमित बैठक होती है और ना ही जिला परिषद सदस्यों के मान सम्मान का ही ख्याल रखा जाता है. कहा कि उप समिति के गठन के प्रति भी जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.
जनप्रतिनिधि बनने से क्या फायदा:जिला परिषद की कुव्यवस्था के खिलाफ धरना पर बैठी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि जब हम आम लोगों की समस्याओं का समाधान ही नहीं कर पाएंगे, तो ऐसे जनप्रतिनिधि बनने से क्या फायदा है? उन्होंने कहा कि जिला परिषद की पूर्व में हुई बैठक में उन्होंने कई मुद्दों पर जांच की मांग की है. जिनमें मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय में फर्जी नामांकन, निजी विद्यालयों में मनमानी फीस समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं. संतोषी ने कहा कि ऐसे में अधिकारी भी जिला परिषद सदस्यों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. जिप सदस्य सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को नजरअंदाज किया जा रहा है. कहा कि इसके लिए जितने दोषी पदाधिकारी हैं, उतने ही दोषी जिला परिषद के नेतृत्व कर्ता भी है.
उपाध्यक्ष का आंदोलन को समर्थन:इधर इस संबंध में लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने आंदोलन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद उप समिति का गठन सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद किया जाना है. परंतु आज तक उप समिति का गठन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि उप समिति का गठन सर्वसम्मति से किया जाता है. कहा कि जिला परिषद के सदस्यों की मांग पूरी तरह जायज है. वह व्यक्तिगत रूप से जिला परिषद सदस्यों के आंदोलन के साथ हैं.
जिला परिषद के अध्यक्ष ने क्या कहा:जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि उप समिति के गठन के लिए सदस्यों की सूची बनाकर भेज दी गई है. कहा कि अधिकारी के द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उप समिति के गठन नहीं होने में उनका कोई दोष नहीं है. वहीं समय पर मासिक बैठक नहीं होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बैठक के लिए उनके द्वारा बार-बार कहा जाता है, परंतु अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. गौरतलब है कि जिला परिषद अध्यक्ष ने जहां एक और कहा कि उप समिति के गठन के लिए सदस्यों की सूची बनाकर विभाग को भेज दी गई है. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों का का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.