झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dream 11 ने बदल दी किस्मत, 3 घंटे में करोड़पति बन गया गरीब किसान का बेटा - Jharkhand News

ड्रीम-11 ऐप ने लातेहार में एक शख्स मंटू प्रसाद की किस्मत बदल दी. जिसके बाद वह करोड़पति बन गया (Latehar Mantu Prasad won one crore). मंटू प्रसाद ने Dream 11 नाम के गेमिंग ऐप में पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में टीम बनाई और 1 करोड़ रूपए का इनाम जीत लिया.

Latehar Mantu Prasad won one crore
Latehar Mantu Prasad won one crore

By

Published : Nov 1, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 8:19 PM IST

लातेहार:कहा जाता है कि मनुष्य का कब भाग्य उदय हो जाए कोई नहीं जानता. यह कहावत लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत पुरनी निवासी मंटू प्रसाद पर पूरी तरह चरितार्थ हो गया. मंटू की किस्मत ने उसका साथ दिया और मात्र 3 घंटे के अंदर मंटू करोड़पति बन गया. उसने Dream 11 नाम के गेमिंग ऐप से 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता (Latehar Mantu Prasad won one crore).

ये भी पढ़ें:देवघरः 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ड्रीम 11 और तीन पत्ती गेम के जरिए करता था ठगी

दरअसल, पुरनी हेरहंज के रहने वाले छोटे से किसान केश्वर साव के बेटे मंटू ने T20 क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच में ड्रीम-11 में टीम बनाकर 49 रुपये लगाए थे. इस ड्रीम-11 मैच में मंटू 1 करोड़ रुपये जीत गया. मंटू ने बताया कि वह Dream 11 में मैच खेलने का आदी हो गया था. लेकिन, लगातार मिल रही हार के बाद उसने अपने मोबाइल से इस ऐप को डिलीट कर दिया था. T20 विश्व कप आरंभ होने के बाद उसने एक बार फिर अपने मोबाइल में ऐप को डाउनलोड किया और टीम बनाकर किस्मत आजमाने लगा. पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में उसने टीम बनाई थी. उसकी टीम सर्वश्रेष्ठ हुई और उसने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया (One crore Rupee in Dream-11 app).

देखें वीडियो


चतरा के गांव में चलाता है मेडिकल स्टोर: मंटू प्रसाद वर्तमान में चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के जबड़ा गांव में एक मेडिकल शॉप चलाते हैं. जबकि उनके पिता किसान हैं. मंटू ने कहा कि छोटे से मेडिकल स्टोर चलाकर ही वह अपने परिवार का गुजारा करते हैं. लेकिन, अब उनका सपना है कि एक बड़ा मेडिकल स्टोर खोलें. इसके अलावा वे कुछ धार्मिक कार्यों में भी पैसे खर्च करेंगे.

लंबे समय से आजमा रहे थे किस्मत: मंटू प्रसाद ने बताया कि वह लंबे समय से लगातार ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसा लगा रहे थे. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ था. लगातार हार के कारण उन्होंने खेलना बंद कर दिया था. पिछले 10-15 दिनों से दोबारा टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे. इस बीच 30 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में उनकी किस्मत बदल गयी.

घर में उत्साह का माहौल:मोबाइल गेमिंग ऐप में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद मंटू के घर में खुशी का माहौल है. मंटू के पिता ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है. आसपास के लोग और दूरदराज के परिचित लोग भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. सट्टाबाजी जोखिम भरा हो सकता है इससे आर्थिक नुकसान ही पहुंच सकता है, इसलिए अगर आप आजमाना चाहते हैं तो पूरे नियम और कायदा का समझ लें.


Last Updated : Nov 1, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details