रांची: शिक्षा और पोषण के मामले में लातेहार जिला देश में दूसरे स्थान पर है. नीति आयोग की पिछड़े जिलों की रैंकिंग में शिक्षा और पोषण जैसे मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर लातेहार को दूसरा स्थान मिला है.
शिक्षा और पोषण मामले में नीति आयोग ने जारी की डेल्टा रैंकिंग, देश में दूसरे स्थान पर लातेहार - Delta Ranking
नीति आयोग की पिछड़े जिलों की रैंकिंग में शिक्षा और पोषण जैसे मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर लातेहार को दूसरा स्थान मिला है.
बता दें कि आयोग की डेल्टा रैंकिंग के लिए 112 पिछड़े जिलों में विकास के छह क्षेत्रों में हुई प्रगति को आधार बनाया गया है. नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा है कि लातेहार दूसरे स्थान पर हैं. रैंकिंग के लिए विकास के जिन मापदंडों को आधार बनाया गया है, वे शिक्षा और पोषण, कृषि और जल संशाधन, वित्ती समावेश, कौशल विकास और मूल ढांचागत सुविधाएं हैं.
सरकार ने पिछड़ा जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया था. इसका मकसद उन जिलों को विकास के रास्ते पर लाना है, जो प्रमुख समाजिक मापदंडों पर पिछड़े हैं.