लातेहारः नकारात्मक कारणों से पहचाने जाने वाले लातेहार जिले की पहचान अब बदलने लगी है. नीति आयोग भारत सरकार के ओर जारी एक रिपोर्ट में लातेहार जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार करने वाले देश के टॉप 3 जिलों में शामिल किया गया है.
दरअसल, लातेहार जिले को नीति आयोग की ओर से आकांक्षा योजना के अंतर्गत रखा गया है. इस योजना में देश के पिछड़े जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत 6 बिंदुओं पर काम कर सुविधा बेहतर करने का प्लान किया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार में पिछले 6 महीनों में काफी बेहतर काम हुआ. जिससे सरकारी स्कूलों में भी बदलाव दिखे है. नीति आयोग की ओर से आकांक्षा जिलों का सर्वे किया गया, जिसमें लातेहार जिले में हुए बेहतर काम को सराहा गया. वहीं, नवंबर माह में हुए बेहतर बदलाव के लिए नीति आयोग ने एक सूची जारी की. जिसमें देश के टॉप 3 जिलों में लातेहार को शामिल किया गया.