लातेहार उपायुक्त ने अधिकारियों को पढ़ाया सेवा का अधिकार कानून का पाठ, कहा- समय से हो जनता का काम - लातेहार उपायुक्त का सदर प्रखडं कार्यालय का दौरा
लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने सदर प्रखंड कार्यालय का निरिक्षण किया. वहां आए लोगों से मिले. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से काम-काज की जानकारी ली.
लातेहारः उपायुक्त अबु इमरान जिले के सरकारी कार्यालयों को आम जनता के लिए सर्व सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त ने लातेहार सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा का अधिकार कानून का पाठ पढ़ाया. उपायुक्त अबु इमरान ने स्पष्ट कहा कि जनता का कार्य समय पर और आसानी से हो, इस बात को सभी कार्यालय सुनिश्चित करें.
दरअसल उपायुक्त अबु इमरान लगातार जिले के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उपायुक्त प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले वहां उपस्थित विभिन्न कार्यों के लिए आए ग्रामीणों से मिले. इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि ग्रामीणों का कार्य आसानी से हो. कार्यालय में इस प्रकार की व्यवस्था करें. ताकि कोई भी ग्रामीण बेझिझक अपने आवश्यक कार्य को कराने के लिए प्रखंड कार्यालय आए.