झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार उपायुक्त ने अधिकारियों को पढ़ाया सेवा का अधिकार कानून का पाठ, कहा- समय से हो जनता का काम

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने सदर प्रखंड कार्यालय का निरिक्षण किया. वहां आए लोगों से मिले. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से काम-काज की जानकारी ली.

latehar dc visit sadar block office
latehar dc visit sadar block office

By

Published : May 8, 2022, 1:12 PM IST

Updated : May 8, 2022, 1:22 PM IST

लातेहारः उपायुक्त अबु इमरान जिले के सरकारी कार्यालयों को आम जनता के लिए सर्व सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त ने लातेहार सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा का अधिकार कानून का पाठ पढ़ाया. उपायुक्त अबु इमरान ने स्पष्ट कहा कि जनता का कार्य समय पर और आसानी से हो, इस बात को सभी कार्यालय सुनिश्चित करें.


दरअसल उपायुक्त अबु इमरान लगातार जिले के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उपायुक्त प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले वहां उपस्थित विभिन्न कार्यों के लिए आए ग्रामीणों से मिले. इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि ग्रामीणों का कार्य आसानी से हो. कार्यालय में इस प्रकार की व्यवस्था करें. ताकि कोई भी ग्रामीण बेझिझक अपने आवश्यक कार्य को कराने के लिए प्रखंड कार्यालय आए.

देखिए पूरी खबर
सेवा का अधिकार का पढ़ाया पाठःउपायुक्त ने इस दौरान अधिकारियों को सेवा का अधिकार कानून का भी पाठ पढ़ाया. उपायुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार कानून में जो भी प्रावधान हैं. उसका पालन पूरी तरह किया जाए. प्रखंड और अंचल दोनों कार्यालयों में सेवा का अधिकार कानून के तहत बनाए गए प्रावधानों को सार्वजनिक करते हुए सूचना पर अवश्य लगाकर रखें. इस कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.बिचौलिया गिरी बर्दाश्त नहींः उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी सूरत में बिचौलिया गिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आम ग्रामीणों की समस्या और उनके आवश्यक कार्य का निवारण करने में यदि बिचौलिया गिरी की सूचना मिली तो दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न भागों का भी औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.निरंतर होता रहेगा निरीक्षणःउपायुक्त ने बताया कि सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए वरीय अधिकारी अक्सर कार्यालयों का निरीक्षण करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया है, अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आम लोगों से जुड़े जनहित के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें. उपायुक्त के औचक निरीक्षण के बाद प्रखंड और अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया था.
Last Updated : May 8, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details