झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar Crime News: अपराधियों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, बंदूक के बल पर लूट लिए पैसे, जांच में जुटी पुलिस - Jharkhand News

लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित चंदवा-मैक्लुस्कीगंज मार्ग के समीप हिन्दुस्तान बायो पेट्रोल पंप से अपराधियों ने बंदूक के बल पर पैसे लूट लिए. लुटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए.

Latehar Crime News
लातेहार में बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप से लूट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 11:00 PM IST

लूट की घटना का सीसीटीवी कैमरा में कैद वीडियो

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर स्थित हिंदुस्तान बायो पेट्रोल पंप पर शनिवार (16 सितंबर) को अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप से पैसे लूट कर भाग गए. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Crime News Latehar: शिकंजे में आया हत्यारा पुत्र, संपत्ति के लालच में करा दी पिता की हत्या

दरअसल शनिवार को पेट्रोल पंप का स्टाफ पंप में बैठा था. इसी दौरान अचानक दो युवक पंप पर आ धमके. बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप के स्टाफ को बंधक बना लिया और पैसे लूट लिए. लगभग पांच मिनट तक अपराधी पेट्रोल पंप में रहे और पैसे लेकर फरार हो गए. इधर अपराधियों के जाने के बाद पेट्रोल पंप का स्टाफ हल्ला मचाया, तब तक दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए थे.

सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद:इधर पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पेट्रोल पंप का स्टाफ पंप के ऑफिस में बैठा हुआ है और इसी दौरान एक युवक हथियार के साथ वहां पहुंचता है. पेट्रोल पंप का स्टाफ हथियार देखकर भागने का प्रयास करता है. परंतु इसी दौरान उसका दूसरा साथी भी वहां पहुंच जाता है, और दोनों मिलकर पेट्रोल पंप के स्टाफ की पिटाई भी करते हैं. इसके बाद स्टाफ वहां से भागने लगता है. इसके बाद एक अपराधी स्टाफ के पीछे भागता है और दूसरा अपराधी पैसे लूटने लगता है. पैसे लूटने के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो जाते हैं.

पुलिस को दी गई घटना की सूचना:इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप के मालिक आलोक कुमार पेट्रोल पंप पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. इधर पेट्रोल पंप में हुई लूटपाट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details