झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई, 13 आरोपी गिरफ्तार - झारखंड समाचार

डायन बिसाही के आरोप में बुधवार को ग्रामीणों ने वृद्ध दंपती की हत्या कर दी. इस केस में पुलिस 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Latehar Crime News
वृद्ध दंपती हत्याकांड मामले में जानकारी देते लातेहार एसडीपाओ

By

Published : May 3, 2023, 8:00 PM IST

Updated : May 3, 2023, 8:57 PM IST

वृद्ध दंपती हत्याकांड मामले में जानकारी देते लातेहार एसडीपाओ

लातेहार:डायन बिसाही का आरोप लगाकर वृद्ध दंपती की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार (3 मई) को 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में 12 आरोपी मृतक के गांव हेसला के ही निवासी हैं. जबकि एक अन्य आरोपी दूसरे गांव का है. लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:Mob Lynching in Jharkhand: लातेहार में वृद्ध दंपती की पीट-पीट कर हत्या, पंचायत ने सुनाया था फरमान

दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर मारा:लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरन बताया कि डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति सिबल गंझु और बोनी देवी की हत्या की सूचना बुधवार को मिली है. इस सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची. गांव में वृद्ध दंपती का शव पड़ा हुआ था. छानबीन में पुलिस को यह पता चला कि डायन बिसाही के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी से पीटकर दंपती की हत्या कर दी है.

दंपती पर डायन होने का शक:इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि ग्रामीणों को इस दंपती पर ओझा डायन होने का शक था. इसी कारण बीती रात दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर मारा गया है. पुलिस ने इस मामले में घटना में संलिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इनकों पुलिस ने किया गिरफ्तारी:गिरफ्तार आरोपियों में धीरज मुंडा, बुतरु पाहन, संतोष गंझु, परदेसी मुंडा, सिंधु मुंडा, अमृत गंझु, सुरेंदर गंझु, विनोद सिंह, भोला मुंडा, रामचंद्र मुंडा, मुन्ना मुंडा, रामधन मुंडा तथा प्रमेश्वर मुंडा शामिल है. इनमें आरोपी धीरज मुंडा हिसातु गांव का रहने वाला है. जबकि अन्य सभी आरोपी हेसला गांव के रहने वाले हैं.

सरहुल के दिन दो की हुई थी मौत:एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने सरहुल के दिन गांव के दो युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर गांव में हिसातू गांव के धीरज मुंडा और हेसला गांव के बुतरू पाहन ने ग्रामीणों को बताया था मौत के लिए दंपती जिम्मेदार है. ओझा गुनी के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है. बुतरू पाहन की बात में आकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वृद्ध दंपती को पीट पीटकर मार डाला.

Last Updated : May 3, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details