झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे युवकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - Jharkhand news

रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकी तीन गंभीर रूप से घायल हैं.

Car Accident in Netarhat
concept image

By

Published : Jan 14, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:31 AM IST

लातेहार: नेतरहाट घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी धनबाद के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:Road accident in Lohardaga: लोहरदगा में स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, 2 लोगों की मौत


6 युवक एक कार पर सवार होकर नेतरहाट घूमने पहुंचे थे. शुक्रवार की देर रात नेतरहाट घाटी स्थिति मिलिट्री मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई. जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक युवक को हल्की चोट आई. बाद में घटना सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह सभी को गुमला जिला स्थित बिशुनपुर अस्पताल में ले जाया गया . जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में धनबाद निवासी आरजू बॉस 20 वर्ष एवं शिवराम सत्यम 20 वर्ष शामिल है. जबकि करण मंडल, प्रीतम कुमार एवं राहुल शर्मा को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

नेतरहाट घूमने आए थे युवक:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद निवासी आरजू बॉस, शिवराम सत्यम, करण मंडल, प्रीतम कुमार, राहुल शर्मा और कुडू निवासी युवक रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. शुक्रवार की शाम सभी दोस्तों ने मिलकर नेतरहाट जाने का निर्णय लिया और रात को ही एक गाड़ी में सवार होकर निकल गए. रात लगभग 11:00 बजे नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ से आगे बढ़े जहां तीखा मोड़ होने के कारण उन्हें पता नहीं चला और कार सीधे लगभग 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे के बाद दो युवक किसी प्रकार खाई से ऊपर सड़क तक पहुंचे. इनमें से एक युवक ने परिजनों को फोन पर हादसे के बारे में बताया और लाइव लोकेशन भेज कर घटनास्थल की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन के द्वारा गुरदरी पुलिस और 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी गई. जहां से सभी घायल और मृतक को रिसक्यू कर 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया.

सुबह 4:00 बजे तक चलाया गया रेस्क्यू अभियान:कार को दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद पुलिस देर रात लगभग 12:00 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी. उसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी युवकों को बाहर निकाला गया. इन सभी युवकों को बिशुनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details