लातेहार:राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच लातेहार से राहत भरी खबर सामने आई है. यह जिला बुधवार को पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. जिले में एक मात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लातेहार में अब एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं हैं.
खुशखबरीः लातेहार हुआ कोरोना मुक्त, सभी मरीज हुए स्वस्थ - लातेहार में कोरोना
लातेहार जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. लातेहार में कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें से 52 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर घर चले गए थे. एक मरीज बुधवार को स्वस्थ हुआ. इस तरह लातेहार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत शत प्रतिशत हो गया.
ये भी पढ़ें-गुमला: महिला थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं
14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश
कोरोना वायरस से मुक्त हुए युवक को अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने कहा कि युवक को घर में रहने और बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया. 14 दिनों तक उस पर निगरानी रखी जाएगी. कोरोना वायरस से मुक्त हुए अंतिम मरीज को विदा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाटा मैनेजर वेद प्रकाश समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.