लातेहार: गर्मी का मौसम के शुरू होते ही बेतला वन क्षेत्र में रहने वाले वन प्राणियों के बीच जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसको देखते हुए इस बार बेतला वन क्षेत्र के रेंजर प्रेम प्रसाद द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत वन क्षेत्र में वन जीवों के लिए पीने के पानी के लिए टैंक बनाए गए हैं.
टैंक में रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी भरवाने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ उनकी नियमित साफ-सफाई भी वन कर्मियों के द्वारा की जाती है, ताकि वन जीव पीने के पानी को लेकर इधर उधर ना भटकें. बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद की मानें तो वन प्राणियों के पीने के पानी के लिए वन क्षेत्र में कई चेकडैम और तालाब हैं जहां अभी भी पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है.