लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान जंगल के पास लैंडमाइंस मिली है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इस खबर से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
जानकारी के अनुसार नियमित सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने एनएच 75 के पास स्थित दो मोहन जंगल के पास तार लगा पाया. इसके बाद जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी. आशंका है कि जंगल में लैंडमाइंस बिछाई गई है. सूचना के बाद जंगल में गहन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इसकी जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है.
लातेहार में लैंडमाइंस मिली, सर्च अभियान जारी - लातेहार में लैंडमाइंस की खबर
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत लैंडमाइंस मिली है. फिलहाल पुलिस की सर्च अभियान जारी है.
लैंडमाइंस बरामद
ये भी पढ़े-पीओके की ओर से आ रहीं दो लड़कियों को सेना ने हिरासत में लिया
माओवादियों की बढ़ी चहलकदमी
इन दिनों माओवादियों की चहल कदमी फिर से बढ़ गई है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में माओवादी फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस का सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान खत्म होने के बाद ही पुलिस के अधिकारी कुछ कहने की बात कह रहे हैं.