लातेहारःजिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर निंद्रा गांव, जो टाना भगत बहुल गांव है. महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने वाले टाना भगतों ने स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बिरसा टाना भगत, शनि टाना भगत, थोलवा टाना भगत, ढिबरा टाना भगत, साधु टाना भगत, एतवा टाना भगत, मक्कू टाना भगत, छोटया टाना भगत, भोला टाना भगत आदि ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. लेकिन टाना भगतों के गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. निंद्रा गांव के टाना भगत मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी परेशान हो रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंःडेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार
9 सपूतों को आजादी की बलिवेदी पर कुर्बान कर देने वाला निंद्रा गांव आज भी बदहाल है. गांव में रहने वाले टाना भगत आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझ रहे हैं. इस गांव में ना ही बेहतर सड़क है और ना ही पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है. इसके साथ ही सिंचाई की सुविधाएं भी बेहतर नहीं हैं. हालांकि गांव में बिजली पहुंची है. लेकिन ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन लेने में बिचौलियों की मदद लेनी पड़ रही है और बिचौलिये लूट मचाए हुए हैं. ग्रामीण कहते हैं कि बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 3 हजार रुपया वसूला जा रहा है. गांव की महिला प्रभावती देवी कहती हैं कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक गांव में बुनियादी सुविधा नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि हमलोग इंतजार करते हैं कि कोई मंत्री एक दिन गांव में आएंगे और बदहाली दूर करेंगे. ग्रामीण विशु भगत ने कहा कि गांव में सिंचाई की बेहतर व्यवस्था नहीं है. रोजगार के लिए ग्रामीणों को दूरदराज जाना पड़ता है. रोजगार की सुविधा नहीं होने से बड़ी संख्या में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर होते हैं.