लातेहार: जिले के सदर प्रखंड के धनकारा गांव निवासी मजदूर हरीश सिंह की मौत महाराष्ट्र के पुणे में हो गई. जिसके बाद पुणे प्रशासन की मदद से गुरुवार को मजदूर का शव लातेहार स्थित उसके गांव में पहुंचा. विडंबना ऐसी कि मजदूर की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों के पास पैसे नहीं थे. इस वजह से काफी देर तक मजदूर का शव घर में ही पड़ा रहा. जिसके बाद गांव के मुखिया और ग्रामीणों की मदद से उसका अंतिम संस्कार हुआ.
ये भी पढ़ें-बुधवार को मिले चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज, स्वस्थ्य हुए मरीजों को कोरोना सेंटर से किया डिस्चार्ज
जानकारी के अनुसार हरीश उर्फ हरिहर सिंह होली से पहले पुणे की एक कंपनी में मजदूरी करने गया था. इसी बीच देशभर में लॉकडाउन होने से वह घर नहीं लौट पाया. लॉकडाउन के बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और कंपनी के अधिकारियों के माध्यम से उसे अस्पताल भेजा गया. सोमवार की रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद पूरी जांच के बाद उसके शव को एंबुलेंस के सहारे लातेहार भेज दिया गया.