लातेहारः देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण झारखंड के प्रवासी मजदूर वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे में मजदूरों को काम उपलब्ध कराना सरकार के लिए एक चुनौती बन गई है. इसी क्रम में झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सभी मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कोयला लोडिंग का कार्य भी अब मशीनों के बदले मजदूरों से कराने की बात कही.
दरअसल, मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को लातेहार जिले के चंदवा और बालूमाथ प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करने आए थे. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से उनका हालचाल लिया और भोजन पानी की व्यवस्था की जानकारी ली. मजदूरों ने मंत्री को बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन अब उनके रोजगार का क्या होगा? इस पर मंत्री ने कहा कि राज्य का कोई भी मजदूर बेरोजगार नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के साथ-साथ कोयला लोडिंग का कार्य भी मजदूरों से कराया जाएगा. इसके अलावा रोजगार के कई अन्य वैकल्पिक साधन भी तलाशे जा रहे हैं.