झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक मथुरा महतो को JMM कार्यकर्ताओं ने सुनाया दुखड़ा, कहा- अधिकारी उनकी बातों को नहीं सुनते

झारखंड में झामुमो की सरकार है. इसके बावजूद झामुमो कार्यकर्ता परेशान हैं. अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. इसे लेकर लातेहार में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक मथुरा महतो को अपना दुखड़ा सुनाया.

JMM workers expressed their grief to mla mathura mahto in Latehar
सरकार के सचेतक के समक्ष JMM कार्यकर्ताओं ने सुनाया दुखड़ा

By

Published : Jan 31, 2021, 6:24 PM IST

लातेहार:अपनी सरकार रहने के बाद भी जेएमएम के कार्यकर्ताओं की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं. इसे लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विधायक मथुरा महतो से अपना दुखड़ा सुनाया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कराया कि उनकी बातों पर ध्यान दिया जाएगा.

जानकारी देते सरकार के सचेतक

ये भी पढ़ें-कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

संगठन की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता

विधायक मथुरा महतो लातेहार परिसदन में आए थे. यहां उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने दुखड़ा सुनाया. उन्हें बताया कि अधिकारी उनकी बातों को सुनते ही नहीं हैं. इस कारण जनता प्रभावित हो रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार में होने के बावजूद जनता का काम नहीं करवा पाने का उनलोगों को काफी मलाल होता है. विधायक ने कार्यकर्ताओं की बातों को ध्यान से सुना और निराश न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details