झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalites Arrested in Latehar: जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे दोनों - जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार

लातेहार में जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार (JJMP Naxalites Arrested in Latehar) किए गए हैं. इनके पास हथियार भी बरामद किया गया है. हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार पलामू जिला के हैं.

jjmp-naxalites-arrested-in-latehar-weapons-recovered
लातेहार

By

Published : Feb 8, 2022, 3:36 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार (JJMP Naxalites Arrested in Latehar) कर लिए गए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू के सतबरवा निवासी ओम प्रकाश और मनिका निवासी अतुल कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पुलिस पर हमला करने से पहले गिरफ्तार हुए पीएलएफआई के तीन नक्सली, 3 फरवरी को मुठभेड़ में सुप्रीमो के साथ थे मौजूद

लातेहार में जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं, हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए मनधनिया गांव के आसपास जमे हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस मनधनिया गांव के पास छापामारी अभियान आरंभ की. उसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर 9 लोग मनधनिया की ओर आते दिखे. लेकिन पुलिस को देखते ही सभी लोग मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगे और फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए भाग रहे लोगों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने ओम प्रकाश को धर दबोचा जबकि अन्य उग्रवादी वहां से फरार हो गए. बाद में ओमप्रकाश की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर अतुल को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से दो देसी पिस्टल समेत गोलियां भी बरामद की.

जानकारी देते डीएसपी

पूछताछ में उग्रवादियों ने खोले कई राजः डीएसपी दीलू लोहरा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की गयी. इस दौरान उन दोनों ने खुद को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सदस्य बताया है. उग्रवादियों से पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी छापामारी दल में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे. यहां बता दें कि लातेहार जिला में इन दिनों उग्रवादियों की चहलकदमी अचानक बढ़ गयी है. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details