लातेहार:नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के कुख्यात उग्रवादी कमलेश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार (JJMP Naxalite Kamlesh Yadav arrested) कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने दो बंदूक और 19 जिंदा गोली के साथ 50 हजार रुपए बरामद किए. गिरफ्तार उग्रवादी कमलेश यादव मनिका थाना क्षेत्र के जानहो गांव का रहने वाला है. वह विभिन्न उग्रवादियों को हथियार भी सप्लाई करता था. गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्राप्त हुई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:लातेहार में लेवी के लिए नक्सलियों का उत्पात, गोलीबारी कर स्टोन माइंस कराया बंद
धरपकड़ के लिए की गई छापेमारी:दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का उग्रवादी कमलेश यादव उग्रवादियों के लिए हथियार सप्लाई का काम करता है और इस बार वह मनिका थाना क्षेत्र के डोकी जंगल में छिपे हुए जेजेएमपी के उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने वाला है. इस सूचना पर एसपी ने मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करवाई.
घात लगाकर बैठी थी पुलिस टीम: छापेमारी के दौरान पुलिस टीम चामा और डोकी जंगल के बीच घात लगाकर बैठ गई. इसी बीच उग्रवादी कमलेश यादव उधर से पैदल ही जंगल की ओर जाता हुआ दिखा. उसी वक्त पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और 9 गोलियों के साथ 50 हजार रुपए बरामद किए. उग्रवादी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी बंदूक और 10 गोलियां बरामद की. इस प्रकार अपराधी के पास से कुल दो बंदूकें और 19 गोलियां बरामद हुई.
उग्रवादियों का सप्लायर है कमलेश: लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अपराधी कमलेश यादव जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के साथ मिलकर काम करता है. वह उग्रवादियों को हथियार सप्लाई का भी काम करता है और इसके बदले उसे पैसा मिलते थे. गिरफ्तारी से पहले कमलेश ने एक हथियार उग्रवादी तक पहुंचाया था, उसके बदले उसे 50 हजार रुपए मिले थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कमलेश यादव पर कुल 6 उग्रवादी कांड लातेहार जिला के विभिन्न थानों में दर्ज है. उग्रवादी की गिरफ्तारी में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, प्रदीप कुमार राय के अलावा विनय कुमार नौशाद आलम आदि की भूमिका सराहनीय रही.