झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेजेएमपी नक्सली संगठन ने की पलामू प्रमंडल बंद की घोषणा, पुलिस अलर्ट

जेजेएमपी नक्सली संगठन ने एक दिवसीय पलामू प्रमंडल बंद की घोषणा की है. इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. हालांकि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है. JJMP Naxalite announced Palamu division bandh.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-October-2023/jh-lat-jjmp-closed-palamu-paramandal-jh10010_17102023145150_1710f_1697534510_830.jpg
JJMP Naxalite Announced Palamu Division Bandh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 5:01 PM IST

लातेहार:झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सली संगठन की ओर से पलामू प्रमंडल बंद की घोषणा की गई है. नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की है कि 17 अक्टूबर की रात 12:00 के बाद से पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में बंद बुलाया गया है. वहीं नक्सली संगठन के बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को किया नाकाम, सुरक्षाबलों के लिए लगाए गए 9 सिलेंडर बम को किया गया डिफ्यूज

गिरफ्तार दो नक्सलियों को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने पर बुलाया बंदः इस संबंध में जेजेएमपी नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस ने जेजेएमपी के कमांडर सुशील उरांव उर्फ बीरबल उरांव को एक सितंबर को मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव से गिरफ्तार किया था. सुशील के साथ पुलिस ने एक अन्य कमांडर अमरेश उरांव को भी हिरासत में लिया था, लेकिन 46 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं किया है. इसके विरोध में जेजेएमपी 17 अक्टूबर की रात 12:00 के बाद से एक दिवसीय पलामू प्रमंडल बंद की घोषणा की गई है. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि यदि सुशील उरांव को 24 घंटे के अंदर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकाल के लिए पलामू प्रमंडल को बंद किया जाएगा.

नक्सली पर्चा

आवश्यक सेवाओं को रखा गया है बंद से मुक्तःप्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है. प्रेस वाहन, स्कूल वाहन, दूध वाहन, एंबुलेंस आदि को बंद से मुक्त रखा गया है. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि बंद के दौरान वाहनों के परिचालन बंद रखने और दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details