लातेहारः नेतरहाट में आगामी 17 से 19 फरवरी तक कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा. चिंतन शिविर की तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता नेतरहाट पहुंचे और स्थल का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- राहुल की झारखंड नेताओं के साथ बैठक, चुनावी वादे पूरे करने पर जोर
राजस्थान की तर्ज पर झारखंड में भी कांग्रेस के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. लातेहार के नेतरहाट में झारखंड कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होगा. इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नेतरहाट पहुंचकर चिंतन शिविर के लिए स्थल का निरीक्षण किया. जहां संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की जाएगी.
संगठन की मजबूती पर होगी चर्चाः झारखंड कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर बताया जा रहा है कि इस चिंतन शिविर में राज्य भर के तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे. जहां झारखंड में कांग्रेस की मजबूती और संगठन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा चिंतन शिविर में पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना है. नेतरहाट पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य सभी कांग्रेसी नेताओं का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यहां बता दें कि नेतरहाट में इससे पहले भी कई अन्य राजनीतिक पार्टियों के द्वारा शिविर और सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है. नेतरहाट की खूबसूरती और यहां की भौगोलिक बनावट यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेता है.