झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः कोरोना संक्रमण के चलते झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर सील, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश - लातेहार में कोरोना की दहशत

लातेहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ से लगने वाले बॉर्डर को सील कर दिया गया है.अब इस पथ पर आने-जाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 11, 2020, 7:04 PM IST

लातेहारः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लातेहार जिला प्रशासन ने सावधानी के लिए छतीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़कों को सील कर दिया है. अब इस पथ पर आने-जाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा.

दरअसल लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र का ओरसापाठ गांव झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य का बॉर्डर है. यहां लोगों का आना- जाना हमेशा होता रहता है, जिससे कोरोना का प्रकोप बढ़ने की संभावना भी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,518, अब तक 2,224 मरीज हुए स्वस्थ

इसी कारण सुरक्षा को लेकर इस बार्डर की सड़क को सील किया गया. इसके अलावा चंपा गांव के पास भी बार्डर सील गया है. डीसी जीशान कमर के आदेश के बाद महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी व महुआडांड़ थाना के ठाकुर प्रसाद दल-बल के साथ जाकर छत्तीसगढ़ की सीमा को सील कराया गया.

परिचालन के लिए लेना होगा परमिशन

वहीं इस संबंध में एसडीओ सुधीर कुमार दास ने कहा कि डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से लगने वाले बॉर्डर को सील कर दिया गया है. ऐसा कदम कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठाया गया है. आज से किसी भी वाहन का बिना परमिशन आना जाना वर्जित कर दिया गया है. बॉर्डर को सील करने के दौरान पंचायत के मुखिया व अन्य लोग भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details