झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: जयवर्धन सिंह का धडधड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, लोगों की उमड़ी भीड़

लातेहार में भाजपा जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी, जिनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

लातेहार: जयवर्धन सिंह का धडधड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Jayawardhan Singh Funeral done in Latehar

By

Published : Jul 6, 2020, 5:47 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना के समीप रविवार रात को भाजपा जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार सुबह शव परिवार के सदस्यों को सौप दिया गया. उसके बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

महामंत्री जयवर्धन सिंह की अंतिम विदाई

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह मेन रोड स्थित धडधड़ी घाट पर दाह संस्कार को लेकर शव यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग सहित अन्य लोग शामिल हुए. घाट पर जयवर्धन सिंह का बेटा भार्गव ने उन्हें मुखाग्नि दी.

ये भी पढ़ें-झारखंड DGP एमवी राव ने किया दावा, पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर बरती जा रही एहतियात

सीबीआई जांच मांग

दाह संस्कार में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरे कृष्ण सिंह, प्रदेश पदाधिकारी आदित्य साहू और मनोज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पूरी घटना का बरवाडीह पुलिस और वर्तमान सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही.

पार्टी के नेता का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि मामले को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेंगे और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराते हुए सीबीआई जांच की मांग रखेंगे. इधर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी आदित्य साहू ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए उनकी पार्टी पूरे राज्य में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details