झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में जन सुनवाई कर लोगों से रूबरू हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश - वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

लातेहार में जन सुनवाई कर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस बाबत मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बड़ी संख्या में वन पट्टा को लेकर आवेदन दिए गए.

jansunwai-in-latehar-villagers-gave-forest-lease-application-to-finance-minister-rameshwar-oraon
लातेहार में जन सुनवाई

By

Published : Feb 13, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 8:26 PM IST

लातेहारः राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को लातेहार परिसदन के प्रांगण में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं कुछ मामलों को राज्य स्तर पर निपटारा करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड से अच्छा बिहार था, जहां सब काम हो जाते थेः रामेश्वर उरांव

झारखंड के मंत्री इन दिनों विभिन्न जिलों में जाकर आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव रविवार को लातेहार पहुंचे. परिसदन में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में लातेहार जिला के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. ग्रामीण मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर मंत्री ने पूरी संजीदगी दिखाते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा निर्देश दिए. जन सुनवाई के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जनसमस्याओं के प्रति सजग रहने का दिशा निर्देश दिया. इस बैठक में उपायुक्त अबु इमरान, एसपी अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, जिला प्रवक्ता पंकज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर


वन पट्टा और आपूर्ति के मामले सामने आएः लातेहार में जन सुनवाई लगाकर वित्त मंत्री ने लोगों की समस्याएं सनीं. जन सुनवाई के दौरान वन पट्टा और आपूर्ति से संबंधित मामले में सबसे अधिक आए. जिस पर मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी. वहीं कुछ ऐसे ही मामले थे जिसका समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं था, वैसे मामलों को मंत्री ने राज्य स्तर पर ले जाकर समाधान करने की बात कही. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान की सरकार जनता की सरकार है. जनता की समस्या का समाधान कैसे हो सरकार इस विषय पर पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने कहा कि जन सुनवाई में सबसे अधिक मामले वन पट्टा से संबंधित ही आ रहे हैं. सरकार इस मुद्दे पर ही पूरी तरह गंभीर है अगर जिला स्तर पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता तो वन विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

जन सुनवाई में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
Last Updated : Feb 13, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details