लातेहार: राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साल 2018 में जिले के बरवाडीह महुआडांड़ प्रखंड में आईटीआई कॉलेज की शुरुआत की थी. उद्घाटन हुए लगभग 2 साल से अधिक समय बीत गए हैं, लेकिन अब तक कॉलेज में पठन-पाठन शुरू नहीं हो पाया है.
2018 में बना ITI अब भी है वीरान, कॉलेज खुलवाने के प्रयास में विधायक - 2018 में खुले ITI में अब तक शुरू नहीं हुई पढ़ाई
लातेहार के बरवाडीह महुआडांड़ प्रखंड स्थित आईटीआई कॉलेज में अब तक पठन-पाठन शुरू नहीं, हो पाया है. इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साल 2018 में किया था. वहीं, बंद पड़े आईटीआई को खुलवाने को लेकर वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह लगातार प्रयास में लगे हुए हैं.
आईटीआई कॉलेज
ये भी पढ़ें-टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, हथियार बरामद
वहीं, बंद पड़े आईटीआई को खुलवाने को लेकर वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह लगातार प्रयास में लगे हुए हैं. विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान विधायक आईटीआई खुलवाने और पठन-पाठन शुरू कराने की मांग सदन में रखी थी. वहीं, विधायक ने जल्द से जल्द सरकार की ओर से पहल करवा कर इसे शुरू कराने का दावा भी कर रहे हैं.